वैसे तो आज के युग के भूतों पर विश्वास करना मुश्किल है। पर कहते है ना कि जिस पर बीतती है, उसे ही एहसास होता है। ऎसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाओगे।वैसे तो आज के युग के भूतों पर विश्वास करना मुश्किल है। पर कहते है ना कि जिस पर बीतती है, उसे ही एहसास होता है। ऎसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाओगे।
जी, हां जब एक आदमी अपार्टमेंट की गैलेरी से होकर गुजर रहा था, तो अचानक ही नीचे गिर पडा। हालांकि, उस शख्स ने कई बार उठने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहा। यह सारा वाक्या अपार्टमेंट में लगे कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि कॉरिडोर के सामने एक काला धुंआ था जो किसी के साए की तरह है।
इस घटना से ऎसे लग रहा था जैसे यह साया इस इंसान की पिटाई कर रहा हो और इसें बार-बार जमीन पर पटक रहा हो। इतना ही नहीं बल्कि इस आदमी ने अपने आप को बहुत संभालने की कोशिश भी की लेकिन बार-बार गिरता रहा। कुछ देर बाद ही काला साया गायब हो गया और वह शख्स घबराते हुए अपनी जान बचाकर भाग छूटा।
इस घटना से ऎसे लग रहा था जैसे यह साया इस इंसान की पिटाई कर रहा हो और इसें बार-बार जमीन पर पटक रहा हो। इतना ही नहीं बल्कि इस आदमी ने अपने आप को बहुत संभालने की कोशिश भी की लेकिन बार-बार गिरता रहा। कुछ देर बाद ही काला साया गायब हो गया और वह शख्स घबराते हुए अपनी जान बचाकर भाग छूटा।